गोवर्धन पूजा व अन्नकूट प्रसाद वितरण के लिए दिन भर होते रहे कार्यक्रम
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के गांवों, कस्बों सहित नगर के गली मुहल्लों में सामूहिक तथा व्यक्तिगत रूप से गोवर्धन की पूजा की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया।
भगवान श्री कृष्णा ने इंद्र का घमंड तोड़कर प्रकृति का महत्व समझाया इसके उपरांत उन्होंने अंगुली पर पहाड़ उठाकर खुद को रक्षक कहलाया। किसानों ने ग्रामीण क्षेत्र में गोवर्धन बाबा की परिक्रमा करते हुए उनके चरणों में नमन करके पूजा अर्चना की तथा तैयार गन्ने की फसल भगवान् कृष्ण के श्रीचरणों में अर्पित की।
लोगों ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार पहले गोवर्धन बाबा की परिक्रमा की इसके बाद पूजन किया किसानों ने गोवर्धन बाबा के पास हलधर गन्ने चांदी का सिक्का दुध की रेई हल्दी चावल मिष्ठान्न रखते हुए गोवर्धन बाबा के जयकारों के साथ पूजन को विधि विधान से संपन्न कराया। इससे पूर्व गाय के गोबर से गोवर्धन महाराज को स्थापित किया गया । अन्नकूट यानी कि कच्चा प्रसाद बनाकर आराध्य का भोग गोवर्धन बाबा को लगाया गया। इसका मुहूर्त 9.23 बजे संपन्न हुआ। गोवर्धन बाबा की पूजा में किसानों ने बढ़ चढ़कर कार्यक्रम को संपन्न किया
समारोह में नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अमित राणा,सभासद संजय गुप्ता सभासद, एड आकाश बंसल, मोहित गोयल ,नीरज गुप्ता छपरौली वाले,मनोज गोयल चाँद सहित स्वागताध्यक्ष राजीव कुमार गर्ग प्रधान जी ,प्रफुल्ल गुप्ता, राजेन्द्र कुमार ,उत्सव जिन्दल आदि ने गोवर्धन महोत्सव पर लोगों की भावनाओं की सराहना की।