वैज्ञानिक साक्ष्य तथा आधुनिक तकनीक के जरिये घटना का खुलासा करने पर निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री का दक्षता पदक
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। सिंघावली अहीर के थाना प्रभारी रहे कौशलेन्द्र सिंह द्वारा अपने कार्यकाल में एक घटना का अनावरण करने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया तथा मात्र 5 दिन में घटना का अनावरण करते हुए कुल 14 दिन में चार्ज शीट भी दाखिल करने का रिकॉर्ड कायम किया था। यही नहींं न्यायालय ने भी अभियुक्तों को इस वर्ष फरवरी में सजा और अर्थदंड भी सुना दिया। अब केंद्र सरकार ने निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह को केंद्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक देकर सम्मानित किया है।
थाना सिंघावली अहीर क्षेत्र में 4 जुलाई 2023 को एक महिला के साथ 2 अभियुक्तों द्वारा निंदनीय घटना कारित की गई थी ,जिसके सम्बन्ध में तत्कानील प्रभारी निरीक्षक श्री कौशलेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में विवेचना में वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर घटना का मात्र 5 दिनों मे सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त राशिद पुत्र रोशन निवासी मसूरी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद हाल पता सराय मोड थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत व आबिद पुत्र शराफत निवासी कल्लू गढी थाना मसूरी गाजियाबाद को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। घटना के सफल अनावरण पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया गया था।
इसी क्रम में महिला के साथ निंदनीय घटना करने वाले आरोपियो को जल्द से जल्द सजा दिलवाने के लिए प्रभारी निरीक्षक कौशलेन्द्र सिंह द्वारा मा न्यायालय में 14 दिनों में चार्जशीट दाखिल की गई थी। वहीं ऑपरेशन कन्विक्शन अभियान के अन्तर्गत मॉनिट्रिंग सैल बागपत द्वारा प्रभावी पैरवी किये जाने पर मा न्यायालय एडीजे फास्ट ट्रेक प्रथम द्वारा गत 3 फरवरी को राशिद व आबिद को आजीवन कारावास एवं 1-1 लाख रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई थी।
वैज्ञानिक साक्ष्य एवं आधुनिक तकनीक का समावेश कर अन्वेषण में उत्कृष्टता हेतु वर्ष 2024 का "केन्द्रीय गृह मंत्री दक्षता पदक" प्राप्त करने पर तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक थाना सिंघावली अहीर कौशलेन्द्र सिंह को पुलिस विभाग में हर्ष व्याप्त है तथा उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई।