चीनी व्यापारी से लूट पर मचा हड़कंप मौके पर पहुंचे आला अधिकारी
रविवार दोपहर करीब तीन बजे नगर निवासी चीनी व्यापारी मनोज अग्रवाल के मेघा गाड़ी( up 12 AT 1099,)चालक जुल्फिकार परिचालकअबरार व मदन पीछे बैठा हुआ था परीक्षितगढ़ किठौर मार्ग पर गांवरा के निकट अपाची, सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी के अगले शीशे में ईट मारकर शीशा तोड़ दिया तमंचे के बल पर गाड़ी मैं रखा बैग लूट कर फरार हो गए बैग में टोटल 14लाख 26हजार 935 रुपया थे परीक्षितगढ़ निवासी व्यापारी मनोज अग्रवाल ने कलेक्शन कर चालक को बैग दिया था उसके बाद अन्य दुकानों पर कलेक्शन करने लगे लूट की सूचना मिलने पर परीक्षितगढ़ किठौर मार्ग पर पहुंचे पीड़ित व्यापारी मनोज अग्रवाल घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी सूचना मिलने पर पुलिस में हड़कंप मच गया एसएसपी रोहित संजवाण एसपी देहात केशव कुमार आईजी प्रवीण कुमार मय फोर्स के साथ साथ फॉरेंसिक टीम भी मौका ए वारदात पर पहुंचे गाड़ी चालकों से पूछताछ की व्यापारी के साथ हुई लूट की सूचना मिलने पर दर्जनों व्यापारी भी मौके पर पहुंचे