बच्चों को बचाया पुलिस को बनाया निशाना स्कारपियो सवार चालक ने सेल्फी प्वाइंट में गुसाई कार

शराबी युवक का तांडव बाल बाल बची पुलिस भीड़ ने युवक की पिटाई कर पुलिस को सौंपा पुलिस ने चालक का सीएससी में कराया चिकित्सकीय प्रशिक्षण।

बच्चों को बचाया पुलिस को बनाया निशाना स्कारपियो सवार चालक ने सेल्फी प्वाइंट में गुसाई कार

इसरार अंसारी
 मवाना । नगर में सोमवार को गाजियाबाद से मवाना कार की सर्विस  कराने पहुंचे एक शराबी स्कारपियो सवार चालक ने बच्चों को बचाने के चक्कर में पुलिस को देख अपना टारगेट बनाकर पुलिसकर्मियो को कुचलने का प्रयास किया लेकिन भीड़  ने कार चालक को दबोचने के बाद जमकर पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा कार की भीषण टक्कर से चौकी पर बने मवाना आई लव यू सेल्फी प्वाइंट क्षतिग्रस्त हो गया। इस दौरान बस स्टैंड चौकी समीप हंगामा एवं शोर शराबा होता देख पुलिस मौके पर दौड पडी ओर पब्लिक से बचाकर कार एवं चालक को कब्जे में लेकर थाने ले आई।  पुलिस ने शराबी चालक का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराते हुए थाने की हवालात में बंद कर दिया है। बता दें कि जिला गाजियाबाद के मोदीनगर के रहने वाला विश्वविन्दर पुत्र सोहनपाल सोमवार को अपनी स्कारपियो गाडी की सर्विस कराने के लिए मवाना पहुंचा था। कार की सर्विस होने के बाद कार चालक ने शाम के समय शराब का सेवन कर लिया। देर रात करीब साढ़े आठ बजे कार चालक का नशा उरूज पर पहुंच  जाने के बाद मवाना स्टैंड चौकी के पास बच्चों को बचाने के चक्कर में पुलिसकर्मियो को कुचलने का प्रयास किया लेकिन पुलिसकर्मियो ने अपनी जान बचाते हुए अपने आप को संभाला इस दौरान कार चालक को पब्लिक ने पकड कर जमकर धुनाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।  पुलिस ने पब्लिक से बचाकर कार एवं चालक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई।  पुलिस ने कार चालक का सीएचसी में भर्ती कराकर चिकित्सकीय प्रशिक्षण कराया । समाचार भेजे जाने तक रिपोर्ट दर्ज नही की गई थी। थाना पुलिस ने सेल्फी प्वाइंट में कार घुसाने वाले युवक को हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया है।  इस संबंध में थाना प्रभारी अजय कुमार से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।