दो दिन पहले कमाला गांव में जहरीला पदार्थ खाने वाली विवाहिता की मौत, मृतका के पिता ने पति व देवर पर लगाया जहर देकर हत्या का आरोप
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के कमाला गांव में दो दिन पहले जहरीला पदार्थ खाने वाली विवाहिता की मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान मौत हो गई।वहीं मायके वाले जब मेडिकल कॉलेज पहुंचे ,तो ससुराल वाले शव छोड़कर भाग खड़े हुए। आक्रोशित व गमजदा मृतका के पिता द्वारा उसके पति व देवर पर दहेज की मांग पूरी न करने की स्थिति में बेटी को जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया।
बताया गया है कि,चमरावल मार्ग के गुर्जर नगर में रहने वाले विनोद कुमार की बेटी सुरभि की शादी 4 साल पहले कमाला गांव के एक युवक अरुण से हुई थी, जिससे दो वर्ष का एक बेटा भी है। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि,शादी के बाद से ही ससुराल वाले वाले दहेज की मांग को लेकर सुरभि को प्रताड़ित करने लगे, इस संबंध में कई बार परिवार में विवाद हुआ , जो दोनों पक्षों में समझौते के बाद कुछ समय के लिए सामान्य परिस्थिति रही।
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि ,गत 19 नवंबर को गृहक्लेश में सुरभि को ससुराल वालों ने जहरीला पदार्थ दे दिया। इसबीच ससुराल वाले सुरभि को लेकर मेरठ के अस्पताल में पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे मृतका के मायके वालों को देखकर ससुराल वाले भाग गए। इसके बाद मेरठ पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
बेटी का अंतिम संस्कार करने के बाद मृतका के पिता ने सिंघावली अहीर थाने में पति अरुण व देवर सोनू के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि, आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है, जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।