सड़क किनारे अवैध अतिक्रमण को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, अतिक्रमणकारियों को दी गई चेतावनी
बछरावां रायबरेली। प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर स्थित नगर बछरावां में अवैध अतिक्रमण लगातार जारी है। जिसको देखते हुए नगर पंचायत ने शासन की मंशा के अनुरूप नगर वासियों व अवैध अतिक्रमण कार्यों को बाकायदा मुनादी कराकर सूचित किया है कि जिन व्यक्तियों द्वारा राजमार्ग, जिला मार्ग व लिंक मार्ग तथा नालियों पर अवैध रूप से टीन शेड, गुमटी, सामान आदि लगाकर या रखकर अवैध अतिक्रमण किया गया है व जिसके द्वारा आवागमन अवरुद्ध है। वह लोग तीन दिवस के अंदर अपने आप अतिक्रमण हटा ले अन्यथा की स्थिति में नगर प्रशासन द्वारा चालान काटने की कार्रवाई की जाएगी और इसके साथ ही साथ अतिक्रमणकारियों का बलपूर्वक अतिक्रमण भी हटाया जाएगा। इस अतिक्रमण को हटाने में जो भी व्यय भार आएगा। उसको अतिक्रमण कारी से राजस्व के बकाए की भांति वसूल किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी आक्रमणकारी की होगी।इनअवैधअतिक्रमणकारियो के कारण आए दिन बवाल हुआ करता है नगर पंचायत के मुख्य व्यस्ततम चौराहे पर खुलेआम ठेलिया वालों का अतिक्रमण देखा जा सकता है। जबरिया सड़क पर कब्जा करके ठेला लगाना इनकी आदत में शुमार हो चुका है सबसे ज्यादा दुर्घटना की स्थित महाराजगंज रोड के तिराहे पर है जहां पर एक तरफ बना होटल उसके सामने खडे दो पहिया वाहन चार पांच ठेलिया वाले जाम लगाए रहते हैं जिनके कारण आए दिन लोग दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इन अतिक्रमणकारियों का आलम तो यह है कि राहगीरों के साथ मारपीट झगड़ा तुरंत करके लड़ाई पर आमादा हो जाते हैं। इन पर उल्टा चोर कोतवाल को डांटे की कहावत चरितार्थ होती है आए दिन बछरावां थाने में भी इनके वाद-विवाद बने रहते हैं। इन पर कोई भी कड़ी कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं अब नगर पंचायत ने अवैधअतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है देखना है कि नगर पंचायत की यह चेतावनी धरातल पर कामयाब होती है या हवा हवाई ही साबित होगी। अभी पूर्व में भी उपजिलाधिकारी द्वारा पीले पंजा का प्रयोग करके शक्ति के साथ अवैध अतिक्रमण हटाया गया था लेकिन आक्रमणकारी मानने को तैयार नहीं है हटाने के बाद भी पुनः अतिक्रमण किया गया है।प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाकर इनके ऊपर कठोर कार्यवाही की जाएगी तभी सड़कें अतिक्रमण मुक्त हो सकती है और दुर्घटनाओं से निजात मिलेगी