सीएमओ-एसीएमओ ने ग्राम सोखना में संचालित टीकाकरण सत्र की जांच के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र महौ का किया निरीक्षण
अनिल चौधरी मंडल ब्यूरो
- इस दौरान सोखना में संचालित टीकाकरण में उपस्थित मिली एएनएम, आशा और आंगनवाड़ी
- सीएमओ के द्वारा टीकाकरण के ड्यू लिस्ट के सापेक्ष पूरा करने के दिए गए निर्देश
हाथरस। सीएमओ डा. मंजीत सिंह एवं एसीएमओ डा. मधुर कुमार ने ग्राम सोखना में संचालित टीकाकरण सत्र एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महौ का निरीक्षण किया गया। सोखना में एएनएम गीतू सिंह, आशा पूनम तिवारी एवं आगनबाढ़ी बीना देवी उपस्थित मिली।निरीक्षण के समय तक चार लाभार्थियों के टीके लगाये जा चुके थे, उन्हें ड्यू लिस्ट के सापेक्ष लक्ष्य को पूरा करने हेतु निर्देशित किया गया। सत्र में लाभार्थियों की जाने वाली जांचो के बारे में जानकारी की गई। ।महौ में निरीक्षण के समय डा प्रीति रावत, एसएमओ, डा0 पंकज कुमार प्रभारी चिकित्साधिकारी विशाल जैन प्रतिरक्षण अधिकारी मुकेश यादव बीसीपीएम उपस्थित मिले। डा रिचा चिकित्साधिकारी, आरबीएसके एवं डा विवेक यादव अनुपस्थित मिले। प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह ब्लाक में हो रहे कार्य की समीक्षा कर प्रतिदिन उसकी रिपोर्ट से अधोहस्ताक्षरी को अगवत कराऐं। प्रभारी चिकित्साधिकारी को मलेरिया की जांच बढ़ाने एवं टीकाकरण सत्र से एक दिन पूर्व आशा-एएनएम के माध्यम से लाभार्थियों के घर जाकर बुलावा पर्ची देने हेतु निर्देशित किया गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी को डा रिचा चिकित्साधिकारी आरबीएसके से निरीक्षण के दिनांक को अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया एवं स्वास्थ्य केन्द्र की दीवार पर वाॅल पैन्टिंग करवाने हेतु भी आदेशित किया गया।