श्री महात्मा गांधी गल्स इंटर कॉलेज में हुई विदाउट फायरिंग प्रतियोगिता छात्राओं ने लिया भाग

श्री महात्मा गांधी गल्स इंटर कॉलेज में हुई विदाउट फायरिंग प्रतियोगिता छात्राओं ने लिया भाग

संवाददाता अनिल चौधरी

हाथरस । महिला एवं बाल विकास सुरक्षा वैलफेयर सोसाइटी के द्वारा आज विदाउट फायरिंग प्रतियोगिता श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज मैं कराई गई जिसमें चार स्कूल की बालिकाओं ने भाग लिया प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सिम्मी जी के द्वारा किया गया इस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कॉलेज की समरीन प्रथम  रामचंद्र गर्ल्स इंटर कॉलेज की नैना सैनी द्वितीय हाथरस मोंटेसरी पब्लिक स्कूल कि सोनम तृतीय स्थान पर रही प्रथम को कैश प्राइज ट्रॉफी व सर्टिफिकेट द्वितीय व तृतीय को ट्रॉफी सर्टिफिकेट दिए व सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिए गए जज डॉक्टर विजय लक्ष्मी जी व रजनी देवी जी को सोसाइटी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया स्कूल की प्रधानाचार्य सिम्मी जी को सोसाइटी का प्रतीक चिन्हप्रतिक चिन्हदेकर सम्मानित किया गया स्कूल की टीचर श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती मीनू सलूजा, श्रीमती सरोज शर्मा ,श्रीमती इंद्रेश पाठक, रेनू कुमारी ,योगेंद्र ,रन सिंह जी,नेहा चौधरी, टिंकल जी को सोसाइटी का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया प्रतियोगिता में 60 बच्चों ने भाग लिया और कहा कि आज हमें कुछ नया करने को मिला और उन लोगों ने सोसाइटी की संस्थापिता से कहा कि मैं इस तरीके की प्रतियोगिता कराते रहें देहली से मीना गुप्ता जी के द्वारा बच्चों को कुरेशिया की ज्वेलरी बनाना सिखाया गया इसमें 20 बच्चों ने सीखा  बच्चों ने बहुत अच्छे से सीखा इस मौके पर सोसाइटी की संस्थापक ललिता पालीवाल, जिला उपाध्यक्ष सीमा कुशवाहा, जिला महामंत्री नीरू अग्रवाल, जिला मंत्री जूली सक्सेना व सुनीता मधुर,मीना गुप्ता आदि लौग उपस्थित रहे श्री महात्मा गांधी गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य सिम्मी जी ने कहा कि हम इस सोसाइटी का हमेशा समयोग करेंगे