पहलवान बेटियों की लड़ाई में उजलायण खाप रहेगी सक्रिय सहयोगी :कुलदीप उज्ज्वल
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। क्षेत्र के हजूराबाद गढ़ी गाँव में सर्व समाज की पंचायत हुई जिसे उजलायण खाप ने आयोजित किया। पंचायत में पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने को लेकर सभी ने एकजुट होकर हरियाणा के मुंडलाना में होने वाली पंचायत में जाने का निर्णय लिया।
हजूराबाद गढ़ी में सर्व समाज की पंचायत में बोलते हुए रालोद के राष्ट्रीय सचिव कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि, देश की पहलवान बेटियां देश का गौरव हैं, पहलवान बेटियों ने दुनिया मे भारत का नाम रोशन किया है और उनके साथ अन्याय किया गया है, जब तक पहलवान बेटियों को न्याय नहींं मिलेगा हम सभी को मिलकर उनके साथ खड़े रहना है व उन्हें न्याय दिलाना है | देश के मान की प्रतीक भारतीय नारी कोअगर न्याय नहींं मिला ,तो ये हम सबके लिए बड़े अपमान की बात होगी।
इस अवसर पर तय किया गया कि, कल हरियाणा के मुंडलाना में होने वाली पंचायत का हिस्सा बनकर उन्हें मजबूती प्रदान की जाएगी। पंचायत में कई अन्य ने अपने विचार रख पंचायत को संबोधित किया। पंचायत की अध्यक्षता नाहर सिंह ने की व संचालन मा मोहनवीर उज्ज्वल ने किया। पंचायत में रविंद्र उज्ज्वल, गुलवीर सिंह, इंदरपाल प्रधान, कृष्णपाल प्रधान, सतेंद्र मुखिया, हर्ष आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।