थल सेना में लेफ्टिनेंट बन गांव पहुंचे प्रीत कुंडू का भव्य स्वागत, सांसद ने किया युवाओं से मेहनत के बल पर सपने साकार करने का आह्वान
संवाददाता मो जावेद
छपरौली।भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त हुए थाना क्षेत्र के हेवा गांव निवासी प्रीत कुण्डु के गांव पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया तथा युवाओं से प्रेरणा लेकर लक्ष्य निर्धारित कर सफलता पाने का आह्वान किया गया।
भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त पाकर गाँव हेवा आने पर प्रीत कुंडू के पिता प्रेमपाल ने बताया कि, प्रीत कुंडू ने नेवी चिल्ड्रन स्कूल मुंबई व नेवी चिल्ड्रन स्कूल बैंगलोर में एडमिशन लिया ,जहां बीएससी पास करने के उपरांत उसने एनडीए की परीक्षा पास की तथा भारतीय सेना में शामिल होने का अपना अभियान जारी रखा। उनका जज्बा एवं हिम्मत सफल हो गई और वे थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त हुए।
रविवार को गाव के होनहार युवक प्रीत कुंडू लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्त होने के बाद पहली बार पहुंचे ,तो ग्रामीणों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रीत कुंडू के पिता प्रेमपाल कुंडू 1994 में नेवी में भर्ती हुए और 15 साल नेवी में नौकरी करने के बाद 2010 में दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल के रूप में कार्यरत हैं।
अपने आवास पर पहुंचते ही 20 वर्षीय प्रीत कुण्डु का गांव के लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। परिवार की महिलाओं ने आरती उतारते हुए प्रीत कुण्डु के उच्च पद पर पहुंचने की कामना की। इस दौरान बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा ,गांव के इस होनहार बेटे ने जो मुकाम अपनी मेहनत के बल पर हासिल किया है, वह सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने इस उपलब्धि पर लेफ्टिनेंट बने प्रीत कुंडू को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष पहलवान, गजेंद्र एडवोकेट, मनीष चौहान,ग्राम प्रधान नीरज कुंडू, बहादुर सिंह प्रधान, अंजू खोखर, आरआरडी उपाध्याय धर्मेंद्र प्रधान , रविंद्र मोहना, प्रेमपाल कुंडू आदि क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।