मेरठ की एसटीएफ सक्रिय पैट्रोल पंप की मशीनों में छेड़छाड़ व घटतौली,छापेमारी में दो को किया गिरफ्तार
संवाददाता सीआर यादव
अमींनगर सराय। क्षेत्र के मेरठ बागपत मार्ग पर स्थित नायरा पैट्रोल पंप पर हुई छापेमारी में मिली घटतौली व अतिरिक्त पल्सर यूनिट पाए जाने के मामले में जिला पूर्ति अधिकारी ने चार के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज |थाना पुलिस ने दो आरोपियों के पकड़कर किया न्यायालय में पेश।
क्षेत्रत्र के नायरा पैट्रोल पंप पर मेरठ एसटीएफ ने बागपत टीम के साथ शुक्रवार को छापेमारी की, जिसमें पैट्रोल पंप पर घटतौली पाई गई व एक अतिरिक्त पल्सर यूनिट मिली, जिसके द्वारा घटतौली को अंजाम दिया जा रहा था। टीम ने पेट्रोल पंप की सभी मशीनों को सील कर दिया व मशीन को कब्जे में ले लिया।
बागपत जिला पूर्ति अधिकारी राहुल पटेल की तहरीर पर रविंदर ,मालिक शिव सर्विस स्टेशन व सुधीर निवासी राठौड़ा व नायरा पेट्रोल पंप के कर्मचारी सुनील व चेतन निवासी मेरठ के खिलाफ डिस्पेंसिंग यूनिट में अतिरिक्त पल्सर यूनिट लगाना , डिस्पेंसिंग यूनिट की मशीनों में छेड़छाड़ करने ,अनधिकृत वाहन से तेल भंडारण करने व आवस्यक वस्तु अधिनियम में मुकदमा दर्ज कराया है ।मामले में थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शिव सर्विस स्टेशन के मालिक रविंदर व सुधीर निवासी राठौड़ा को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।