भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूना मन की बात का 102वां एपिसोड
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम, मन की बात , के तहत देश को संबोधित किया गया, जिसे स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा एकसाथ बैठकर बडे ही शांत भाव से सुना गया। यह इस कार्यक्रम का 102 वां संस्करण था।
प्रधानमंत्री मोदी का यह रेडियो कार्यक्रम, सुबह 11 बजे से ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, ऑल इंडिया रेडियो न्यूज और मोबाइल एप पर भी प्रसारित किया गया। बड़ौत नगर मंडल में डॉ नीरज मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना गया। इस एपिसोड में प्रधानमंत्री ने योग दिवस, इमरजेंसी, स्पोर्ट्स, 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने के अभियान और प्रकृति संरक्षण को लेकर बात की।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष एवं मन की बात के जिला संयोजक राकेश जैन, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा, नगर अध्यक्ष अमित जैन, भाजपा नेता डॉ पंकज कुमार, नगर महामंत्री गौरव शर्मा भानू, दीपक कुमार, प्रभात कुमार आदि भी मौजूद रहे।