ग्राम शवगा के लोगों ने सुबह की शिकायत ,शाम तक हुआ समाधान, जताया जिलाधिकारी का आभार

ग्राम शवगा के लोगों ने सुबह की शिकायत ,शाम तक हुआ समाधान, जताया जिलाधिकारी का आभार

संवाददाता मो जावेद

छपरौली | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के समक्ष जनता दर्शन में ग्राम पंचायत शवगा के लोगों द्वारा खड़ंजा व सड़क से संबंधित शिकायत की गई थी | बताया गया था कि,  ग्राम पंचायत शबगा में पूरे गांव के पानी की निकासी के लिए गांव के बाहर खास नाला है, जिसकी फ्रंट पर चौड़ाई 22 फीट है तथा इसकी पूर्व नाली पटरी पर काली सड़क है और पश्चिम वाली पटरी पर जिला पंचायत द्वारा खड़ंजा लगाया जा रहा है, जिस पर 50 मीटर के मामले को लोगों ने बताया था |

 जिलाधिकारी ने तुरंत संज्ञान लिया और अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया कि ,मौके पर पहुंचकर शिकायत का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराएं | अपर मुख्य अधिकारी ने तुरंत मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझौते के आधार पर किसान के खेत की तरफ डेढ़ मीटर खरंजा लगवा दिया गया है , जिससे नाले की जो चौड़ाई है पूर्व की भांति रही ,जिस पर ग्राम वासी सहमत हो गए और शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट भी हुए | जिलाधिकारी का शबगा गांव के लोगों ने आभार व्यक्त किया और कहा कि सुबह शिकायत की शाम तक हुआ समाधान ।