अबोध बालिकाओं से पडौसी युवक ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर मार डालने की धमकी देकर भागा

संवाददाता राहुल राणा
दोघट । घर में घुसकर अबोध बालिकाओं से छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करने का दुस्साहस करने वाले युवक के खिलाफ पिता ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है |
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक ने पड़ोसी के घर में घुसकर दो नाबालिग सगी बहनों के साथ छेड़छाड़ कर दी। दोनो बहनों द्वारा शोर मचाने पर आए ग्रामीणों को देख युवक जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। उनके पिता ने दोघट थाने पर युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने दोघट थाने पर मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि, शनिवार करीब एक बजे, उसकी दो बेटियां घर पर थी, जिनकी उम्र 13 व 14 वर्ष है। तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक उनके घर में घुस गया तथा दोनों बहनों के साथ छेड़छाड़ करने लगा ,जिसका दोनो बहनों ने विरोध किया, तो उन्हे जान से मारने की धमकी देने लगा।
इस पर घबराहट में दोनो बहनों ने शोर मचाया तो, युवक उन्हे जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग निकला। इंस्पेक्टर दोघट किरनपाल सिंह ने बताया कि, मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।