बाली वध व लंका दहन की लीला देख उत्साहित हुए दर्शक।

बाली वध व लंका दहन की लीला देख उत्साहित हुए दर्शक।

एटा । जनपद के ग्राम पंचायत श्योराई ज्ञान कुटी में चल रहे रामलीला में रविवार को रामलीला में हुए मंचन के दौरान भक्तों ने बाली वध व लंका दहन की लीला को देखा और मंचन के दौरान सत्य की विजय का पाठ दिखाया गया दर्शको मे काफी  उत्साह देखा गया वही रामलीला मंचन के द्वारा श्रीराम और लक्ष्मण, सीताजी को ढूंढते हुए सुग्रीव के पास पहुंचते हैं। सुग्रीव सीता के बारे में जानकारी कर समुद्र पार लंका की जानकारी देते हैं। समुद्र पार कर लंका जाने को हनुमान जी को उनकी ताकत का एहसास कराया जाता है। हनुमानजी लंका में पहुंचकर विभीषण से मुलाकात कर सुरशा लंकिनी राक्षसनी का उद्धार करते हैं। भूख लगने पर हनुमान लंका में वृक्षों से फल खाते है। मेघनाद लंका में हनुमान के उत्पात की जानकारी पर पहुंचकर उनको बंदी बना लेता है। रावण क्रोध आने पर हनुमान की पूंछ में आग लगाने का आदेश देता है। हनुमान जी पूंछ में आग लगते ही लंका को जला देते हैं। इस अवसर पर रामलीला कमेटी अध्यक्ष रमेश श्योराई, आचार्य अमित शास्त्री खूबचंद ठेकेदार अजब सिंह रामनिवास लकी राजपूत कृष्णा राजपूत सोमेंद्र कुमार राजपूत उदयवीर सिंह राजपूत रवि राजपूत आदि भक्त मौजूद रहे।