मां बगलामुखी प्रकटोत्सव पर भव्य जागरण में झूमें श्रद्धालु , पूरनपुर नवादा में भंडारे में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

मां बगलामुखी प्रकटोत्सव पर भव्य जागरण में झूमें श्रद्धालु , पूरनपुर नवादा में भंडारे में श्रद्धालुओं ने लिया प्रसाद

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।पूरनपुर नवादा गांव के देव लोक आश्रम में मां बगलामुखी के प्रकटोत्सव पर भव्य जागरण और विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। रात भर श्रद्धालु संगीतमय भजनों की धुन पर झूमते रहे। सुबह विशाल भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया।

जागरण की शुरुआत विधिवत् पूजा-अर्चना के साथ हुई। मुख्य अतिथि जगतगुरु कृष्ण स्वरूप ब्रह्मचारी महाराज ने भक्तों को आशीर्वाद दिया। महामंडलेश्वर आचार्य प्रणव प्रवीण योगी महाराज ने मां बगलामुखी की दिव्यता और साधना की महिमा पर प्रकाश डाला। बताया कि मां बगलामुखी साधकों को विजय, बुद्धि और सुरक्षा प्रदान करती हैं। भजन संध्या के दौरान भक्तगण मां के भजनों में भाव-विभोर होकर झूमते नजर आए। पूरे वातावरण में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार दिखाई दिया। आयोजन में सोनू शर्मा, नवीन भाटी, सुमित धामा, अनिल सैनी, अरुण मुखिया, मोहित भारद्वाज, नीतीश शर्मा आदि ने सहयोग दिया।