शिक्षक दिवस पर मिला श्रीमती संतोष को राज्य अध्यापक पुरुषकार।

शिक्षक दिवस पर मिला श्रीमती संतोष को राज्य अध्यापक पुरुषकार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। दिनांक 05 सितम्बर 2023 को लोक भवन लखनऊ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षक दिवस के अवसर पर श्रीमती संतोष पुत्री डा0 रामधन निवासी भोगाँव जनपद मैंनपुरी, प्रधान अध्यापिका कन्या प्राथमिक विद्यालय पुराना भरथना जनपद इटावा को माननीय मुख्यमंत्री जी तथा माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री जी के कर कमलों द्वारा राज्य अध्यापक पुरुषकार हेतु प्रमाण पत्र, शौल तथा माँ सरस्वती जी की पीतल की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया। 
 ज्ञात रहे कि राज्य शिक्षक सम्मान के लिए प्रत्येक जनपद से तीन-तीन शिक्षक चुने गये थे उन शिक्षकों का लखनऊ में साक्षात्कार लिया गया उसके उपरान्त इस राज्य अध्यापक पुरुषकार के लिए प्रत्येक जनपद से एक-एक शिक्षक का चयन किया गया। इसी क्रम में इटावा जिला के कोटा से भोगांव निवासी श्रीमती संतोष तथा मैंनपुरी जिला के कोटा से श्रीमती निशंका जैन पुत्री श्री अरुण कुमार जैन को राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। मैंनपुरी जनपद से इन दो महिला शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया है जो कि काफी गर्व की बात है। इस सफलता का श्रेय श्रीमती संतोष ने अपनी माताजी स्व0 श्रीमती किशोरी देवी पिता डा0 रामधन तथा पति श्री शैलेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य एस0ए0बी0इण्टर कालेज भरथना इटावा को दिया है। श्रीमती संतोष को राज्य अध्यापक पुरुषकार मिलने पर श्रीमती नेहा तिवारी अध्यक्ष नगर पंचायत भोगांव, श्री आशाीष तिवारी (प्रतिनिधि अध्यक्ष), डा0 एस0के0सिंह, प्रो0आर0बी0एस0डिग्री कालेज आगरा, श्री सुधीर सक्सैना वरिष्ठ पत्रकार एटा, रमेश चन्द्र तिवारी एडवोकेट, करन सिंह पूर्व अपर सांख्यिकी अधिकारी, डा0 कौशलेन्द्र कुमार सिंह चौहान, शिव कुमार सिंह यादव एडवोकेट, चन्द्रपाल सिंह तौमर, तालेसिंह यादव, डा0 रामेन्द्र सिंह यादव, विवेक कुमार भारती एडवोकेट, गायत्री देवी, राजीव कुमार भटनागर, इंजी0 मिश्रीलाल राकेश अलीगढ़, राधेश्याम मिश्रा, वैभव जैन, डा0 राम सरन लाल बाथम, डा0 संजीव त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह शाक्य, प्रदीप कुमार भटनागर, हरीसिंह कठेरिया सहित अनकों लोगों ने बधाई दी है।