सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने के मामले में एक गिरफ्तार।

सोशल मीडिया पर अवैध असलहा के साथ फोटो वायरल करने के मामले में एक गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा 

एटा। जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी जलेसर राघवेन्द्र सिंह राठौर के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फ़ोटो वायरल होने की घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए अभियुक्त प्रशांत उर्फ बंटू पुत्र राकेश निवासी ग्राम नगला अहीर थाना जलेसर जनपद एटा को एमजीएम ग्राउंड में पार्किंग स्थल के पास से एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना जलेसर पर मु0अ0सं0 346/2023 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
             
अभियुक्त का नाम पता
1. प्रशांत उर्फ बंटू पुत्र राकेश निवासी ग्राम नगला अहीर थाना जलेसर जनपद एटा

बरामदगी
1. एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर)