नहीं रहे उमेश चन्द्र सक्सैना, चित्रांशों में दोड़ी शोक की लहर
-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता
एटा। महाराणा प्रताप नगर, एटा निवासी उमेश चन्द्र सक्सैना (कंचनपुर वाले) का गत दिनांक 29 फरवरी, 2024 को नोएडा के मेट्रो हॉस्पीटल में उपचार के दौरान निधन हो गया। उमेश सक्सैना के पार्थिव शरीर को उनके महाराणा प्रताप नगर स्थित आवास पर लाया गया उनके निधन का समाचार सुनकर एटा के चित्रांश परिवारों में शोक की लहर दौड़ गयी। जिला चित्रगुप्त कल्याण समिति, एटा के अध्यक्ष चित्रांश अनुपम जौहरी, महामंत्री अनिल प्रकाश सक्सैना, मीडिया सुधीर सक्सैना पत्रकार, आलोक जौहरी, अमित जौहरी एडवोकेट सहित अनेकों चित्रांश बन्धु, निकटतम सम्बन्धी एवं शुभचिन्तकों ने उन्हें शोक श्रद्धाजंलि अर्पित की। स्व0 उमेश चन्द्र सक्सैना को शोक श्रद्धाजंलि अर्पित करने हेतु सेवा निवृत्त वरिष्ठ नागरिक समिति के अध्यक्ष आर0सी0 गुप्ता, के0पी0 गुुप्ता, रजनी कान्त शर्मा, प्रदीप चन्द्रा, डी0एस0 वर्मा, ए0के0 चतुर्वेदी, मूल चन्द्र शर्मा, एस0एस0 वर्मा, बी0पी0एस0 चौहान सहित कई सदस्यों ने पहुॅचकर उनके पार्थिव शरीर पर मालायें पहनाकर पुष्प अर्पित किये। स्व0 उमेश सक्सैना का अन्तिम संस्कार दिनांक 01 मार्च, 2024 को गंगाजी के पवित्र कछला घाट पर किया गया उनकी शव यात्रा में अपार भीड थी। स्व0 उमेश सक्सैना को मुखाग्नि उनके पुत्र सुबोध सक्सैना (चिन्टू) द्वारा दी गयी। UPNO1NEWS परिवार स्वर्गवासी आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिवार के धैर्य हेतु ईश्वर से प्रार्थना करता है।