गृह क्लेश की वजह से अपनी बेटी के साथ नहर में छलांग लगाने वाली महिला तथा बच्ची को स्थानीय पुलिस तथा गोताखारों की मदद से सकुशल बचाया।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। थाना कोतवाली देहात पुलिस की तत्परता के चलते गृह क्लेश की वजह से अपनी बेटी के साथ नहर में छलांग लगाने वाली महिला तथा बच्ची को स्थानीय पुलिस तथा गोताखारों की मदद से सकुशल बचाया गया। थाना कोतवाली देहात पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत जावडा नहर पुल से एक महिला अपने 10 वर्षीय पुत्री के साथ नहर में कूद गई है। इस सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर फ्लड टीम, गोताखोरों तथा स्थानीय लोगों के सहयोग से महिला प्रिया पत्नी श्यामसुंदर निवासी अकबरपुर हवेली थाना जलेसर एटा उम्र करीब 35 वर्ष तथा उसकी पुत्री सिमरन उम्र करीब 10 वर्ष को सकुशल निकाल लिया गया है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि उपरोक्त महिला गृह क्लेश के चलते अपनी पुत्री के साथ नहर में कूद गई थी।