न्यायालय परिसर में स्थित ए०डी०आर० सेन्टर  व मीडिएशन सेन्टर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न।

न्यायालय परिसर में स्थित ए०डी०आर० सेन्टर  व मीडिएशन सेन्टर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन सम्पन्न।

एटा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एंव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त एक्शन प्लान के अंतर्गत तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण / जनपद न्यायाधीश, एटा के निर्देशानुसार दिनांक 27-10-2023 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, एटा के तत्वावधान में न्यायालय परिसर में स्थित ए०डी०आर० सेन्टर व मीडिएशन सेन्टर पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मध्यस्थगण एवं पैनल अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एटा द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित आये वादकारीगणों की समस्याओं को सुना एवं उनसे वार्ता कर समझाया गया। ए०डी०आर० व मध्यस्थता केन्द्र के सम्बन्ध में उन्हें विधिक जानकारीयों के प्रति जागरूक किया गया।मध्यस्थगण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता के बारे में आये हुए वादकारियों को बताया कि यदि कोई ऐसा पात्र वादकारी है जो विधिक सहयता लेना चाहता है वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से प्राप्त कर सकता है। पैनल अधिवक्ता द्वारा उपस्थित आये वादीकारीगणों को घरेरू हिंसा, देहज अधिनियम एवं पोक्सों एक्ट के बारे में विशेष जानकारी दी गयी। इस शिविर के आयोजन में मध्यस्थगण कन्हीलाल, नारायण पाण्डेय, सुभाष शर्मा, श्रीमती डौलीराघव, सुश्री महेन्द्रा वर्मन अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं  वादकारीगण आदि उपस्थित रहे।  
  
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा