उज्ज्वल गौत्र के गांवों में हुई गोवर्धन पूजा ,वर्षों पुरानी परंपरा निभा रहे हैं कई गांवों के ग्रामीण
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली ।क्षेत्र के उज्ज्वल गौत्र के आधा दर्जन गांवों में सैकड़ों वर्ष
पुरानी परंपरा को निभाते हुए ग्रामीणों ने दीपावली से पंद्रह दिन पूर्व ही गोवर्धन पूजा कर पर्व मनाया।
उज्ज्वल गौत्र के सिरसलगढ, हजूराबाद गढ़ी, मवीकला, मवीखुर्द, बुढ़सैनी, मतानतनगर, नन्दपुरा आदि गांवों में वर्षों से चली आ रही परंपरा को कायम रखते हुए ग्रामीणों ने विधिवत् रूप से गोवर्धन पूजा कर त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान रालोद राष्ट्रीय सचिव डा कुलदीप उज्ज्वल, धर्मपाल प्रधान, ओमपाल उज्ज्वल, रालोद पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल, बाबूराम, सुरेश, अशोक, बादल, बिक्रम, विराट उज्जवल, गौरव, सागर, विराज उज्जवल शिवम, अविराज आदि मौजूद रहे।