सीवरेज योजना फेज-3 के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किया सड़क पुनर्स्थापना निर्माण का निरीक्षण

सीवरेज योजना फेज-3 के अंतर्गत जिलाधिकारी ने किया सड़क पुनर्स्थापना निर्माण का निरीक्षण

 रमेश बाजपेई 

रायबरेली। जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने सीवरेज योजना फेज-3 के अंतर्गत नेहरू नगर क्रासिंग इन्दिरा नगर पुलिस चौकी से जल निगम कार्यालय होते हुये पुलिस लाइन चौराहे तक निर्मित बिटुमिनस सड़क का निरीक्षण किया।अधिशासी अभियन्ता, जल निगम द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि सीवर लाइन बिछाने के उपरान्त सड़क की पुर्नस्थापना का कार्य रायबरेली सीवरेज योजना फेज-3 के ठेकेदार फर्म मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, फरीदाबाद (हरियाणा) के माध्यम से सीवर लाइन की ट्रेंच की चौड़ाई में करायी गयी है तथा कुछ स्थानों पर ऊपरी सतह औसतन 0.5 मी0 से 1.00 मी0 की चौड़ाई में बिटुमिनस सरफेस पेन्टिंग का कार्य कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यों की गुणता की जाँच प्रान्तीय खण्ड, लोक निर्माण कराई गयी है जिलाधिकारी ने कहा कि जेल रोड  शहर की एक मुख्य सड़क है, इसके महत्व को देखते हुए इसके मरम्मत का कार्य जल्द से जल्द पूरा कराया जाए।अधिशासी अभियन्ता, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस लाइन से पुलिस लाइन चौराहे होते हुये कानपुर रोड तक सड़क का निर्माण नगर पालिका परिषद, रायबरेली द्वारा कराया जाना प्रस्तावित है, जिस पर सीवर लाइन के ट्रेंच में जी०एस०बी० कर सड़क मोटरेबल अवस्था में कर दी गयी है। इंगित स्थल के निकट एक स्थान पर पाईप पेयजल योजना का लीकेज पाया गया, जिसे तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिये गये है।निरीक्षण के दौरान देवेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियन्ता, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय), सुरेन्द्र कुमार, जूनियर इंजीनियर, निर्माण खण्ड, उ०प्र० जल निगम (नगरीय),विवेक प्रताप सिंह, प्रतिनिधि मेसर्स के०के० स्पन इण्डिया लि०, फरीदाबाद (हरियाणा) उपस्थित रहे।