त्रिपुला चौराहे पर लग्जरी बस व कार में भीषण टक्कर एक बच्चा सहित 5 लोग घायल।

त्रिपुला चौराहे पर लग्जरी बस व कार में भीषण टक्कर एक बच्चा सहित 5 लोग घायल।

 

रायबरेली। पुलिस चौकी त्रिपुला चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया जब महराजगंज की तरफ से जा रही लग्जरी बस और अल्टो कार में भीषण टक्कर हो गई टक्कर लगते ही कार के परखच्चे उड़ गए वहीं कार सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार बता दें बृहस्पतिवार को लगभग 4 बजे के आसपास लखनऊ की तरफ से आ रही अल्टो कार जिसमें चार लोगों सहित एक बच्चा भी सवार था इधर महाराजगंज से जा रही लग्जरी बस की त्रिपुला चौराहे पर भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक बच्चा सहित 5 लोग घायल‌ हो गए सभी घायलों को त्रिपुला चौकी इंचार्ज वागीश मिश्रा ने अपनी निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में बच्चे की हालत बेहतर बताई जा रही है। घटना त्रिपुला चौकी के पास की ही थी। तत्काल पुलिस ने लग्जरी बस को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में लग गई है।