उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों से की मुलाकात।
बिजली ट्रिपिंग व ट्रांसफार्मर लोड बढ़ाए जाने की उठाई मांग
लालगंज रायबरेली। नगर मे हो रही बिजली ट्रिपिंग व ट्रान्सफार्मर का लोड बढाये जाने को लेकर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जेई से मिलकर समस्या को अवगत कराते हुए निदान की मांग की है। व्यापार मंडल के प्रभारी अनिल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने नगर के जेई विद्युत शिवम् गुप्ता से मिलकर कस्बे में हो रही अघोषित कटौती पर लगाम लगाने तथा पुराने ट्रान्सफार्मरो की जगह अधिक क्षमता वाले ट्रान्सफार्मर लगाये जाने की मांग की। व्यापार मंडल के अध्यक्ष राहुल भदौरिया ने बताया कि नगर के अधिकाश स्थानो मंे लगे ट्रान्सफार्मर या तो पुराने है या फिर कम क्षमता के है जिसके चलते लो पावर व ट्रिपिंग आदि की समस्या आम बात हो गई है। जिस पर जेई शिवम् गुप्ता ने बताया कि फाल्ट व अन्य कमियों को ठीक करने के लिये दिन में शटडाउन करना पडता है। लो वोल्टेज व कम क्षमता के ट्रान्सफार्मर के बाबत उन्होने बताया कि इस सम्बन्ध में विभागीय लिखापढी की जा रही है गर्मी से पूर्व ही अधिक क्षमता के ट्रान्सफार्मर लग जायेगे।। जिससे उपभोक्ताओं की अनेक समस्याओं का निवारण हो जायेगा। प्रतिनिधि मंडल में युवा उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, सर्वेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।