गीता जयंती पर सस्वर श्लोक वाचन,गीता में मानव जीवन के कल्याण के सूत्र :अभिमन्यु गुप्ता

गीता जयंती पर सस्वर श्लोक वाचन,गीता में मानव जीवन के कल्याण के सूत्र :अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। श्रीगीता जयंती के अवसर पर अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने छात्राओं को एक स्वर में गीता के तीन श्लोको का अर्थ सहित वाचन कराया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय गीता संस्थान के राष्ट्रीय अंतरंग सदस्य अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को गीता के मर्म से अवगत कराया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा, गीता में मानव जीवन के कल्याण के सभी सूत्र उपलब्ध हैं। गीता के मार्ग पर चलकर अपना ,अपने परिवार एवं संपूर्ण राष्ट्र का कल्याण कर सकते हैं ।गीता संस्थान के संस्थापक राधा कृष्ण मनोडी एवं गीता मर्मज्ञ ज्ञानानंद जी महाराज के वैश्विक आह्वान पर, "हम एक बनें, हम नेक बने",  का संकल्प भी लिया गया । 

इस अवसर पर कालेज श्रीमती सविता सैनी, गीता संस्थान के पंकज गुप्ता, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती मिथिलेश ,अशोक कुमार यादव, सचिन बाबू सहित छात्राओं ने श्रद्धा पूर्वक गीता श्लोक वाचन किया और गीता के महत्व को समझा।

गीता जयंती पर सस्वर श्लोक वाचन,गीता में मानव जीवन के कल्याण के सूत्र :अभिमन्यु गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। श्रीगीता जयंती के अवसर पर अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल ने छात्राओं को एक स्वर में गीता के तीन श्लोको का अर्थ सहित वाचन कराया। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं राष्ट्रीय गीता संस्थान के राष्ट्रीय अंतरंग सदस्य अभिमन्यु गुप्ता ने सभी को गीता के मर्म से अवगत कराया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने कहा, गीता में मानव जीवन के कल्याण के सभी सूत्र उपलब्ध हैं। गीता के मार्ग पर चलकर अपना ,अपने परिवार एवं संपूर्ण राष्ट्र का कल्याण कर सकते हैं ।गीता संस्थान के संस्थापक राधा कृष्ण मनोडी एवं गीता मर्मज्ञ ज्ञानानंद जी महाराज के वैश्विक आह्वान पर, "हम एक बनें, हम नेक बने",  का संकल्प भी लिया गया । 

इस अवसर पर कालेज श्रीमती सविता सैनी, गीता संस्थान के पंकज गुप्ता, श्रीमती मंजू लता, श्रीमती प्रतिभा, श्रीमती मिथिलेश ,अशोक कुमार यादव, सचिन बाबू सहित छात्राओं ने श्रद्धा पूर्वक गीता श्लोक वाचन किया और गीता के महत्व को समझा।