दैनिक यात्री संघ ने सांसद के समक्ष दिल्ली शामली सहारनपुर रेल मार्ग की रखी समस्याएं
•• कोरोना काल में बंद की गई यात्री गाडियां चलाई जाएं
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।दिल्ली शामली रेल मार्ग के दैनिक यात्री संघ के प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में सांसद डॉ सत्यपाल सिंह को मार्ग की ट्रेनों की समस्या से अवगत कराया। उनका निदान करवाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को बताया कि, दिल्ली शामली रेल मार्ग की ट्रेन बागपत जनपद की लाइफ लाइन हैं। रोजाना जनपद के 10 हजार से अधिक नौकरीपेशा यात्री इन ट्रेनों से दिल्ली आवागमन करते हैं। जनता एक्सप्रेस मे कोच कम हैं। उसमें कोच बढवाये जाएं। कोरोना काल में बंद की गई ट्रेन को चलवाया जाए। सुबह और शाम की ट्रेनों का टाइम टेबल बदलवाया जाए, क्योंकि सुबह के समय नौकरीपेशा यात्री दिल्ली जाते हैं और शाम के समय वापस लौटते हैं, इसलिए सुबह के समय दिल्ली जाने के लिए और शाम को दिल्ली से शामली के लिए ज्यादा ट्रेने चलवाई जाएं।
सांसद ने रेल मंत्री और रेलवे के उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर जल्द ही व्यवस्था कर देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मंडल में दैनिक यात्री संघ के महासचिव धर्म सिंह, राजसिंह, सतीश पाल तोमर, सुन्दर धामा, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप प्रजापति, विनोद तंवर आदि शामिल रहे।