दुकान से सामान न देने पर घर में घुसकर किया हमला ,महिला समेत तीन घायल, एक गंभीर, मेरठ रेफर

दुकान से सामान न देने पर घर में घुसकर किया हमला ,महिला समेत तीन घायल, एक गंभीर, मेरठ रेफर

••दो समुदायों से जुड़ा मामला, स्थिति तनावपूर्ण​

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। वाजिदपुर गांव में बृहस्पतिवार की सुबह दुकान से सामान न देने पर विशेष समुदाय के लोगाें ने एक मकान में घुसकर परिवार के लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें महिला समेत तीन लोग घायल हुए है। जिनमें से एक को सीएचसी से गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं दो समुदायों से मामला जुड़ा होने के कारण गांव में तनावपूर्ण ​स्थिति बनी हुई है।
         
दरअसल वाजिदपुर गांव में सुनीता पत्नी रमेश गांव की परचून की दुकान है। सुबह विशेष समुदाय के कुछ युवक दुकान पर सामान लेने गए ,तो दुकान बंद मिली, इस पर विशेष समुदाय के लोग घर पर पहुंच गए और दुकान से सामान देने के लिए कहने लगे, लेकिन सुनीता ने काम ज्यादा होने की वजह से थोडी देर रुकने के लिए कहा। इतनी सी बात से गुस्साए विशेष समुदाय के लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार ह​थियारों से सुनीता पर हमला कर दिया। शोर सुनकर सुनीता का बेटा हिमांशु़ शर्मा व भतीजा अमन शर्मा वहां पर पहुंचे, लेकिन उन पर भी हमला करते हुए घायल कर दिया। 

इसी दौरान किसी तरह सुनीता ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही हमलावर भाग निकले।बाद में घायलों को बडौत सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर हालत देखते हुए हिमांशु शर्मा को मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीड़िता द्वारा कोतवाली में कल्लू, जाहिर, उस्मान व मंजूर के ​​​​​खिलाफ जानलेवा हमला किए जाने की तहरीर दी गई है।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार शर्मा ने बताया कि, पी​ड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।