डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ व डा0 मंजू वर्मा के विवाह की बड़े ही धूम धाम से मनाई गई वर्षगांठ।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। वरिष्ठ सर्जन एवं जवाहर लाल नेहरू पीजी कालेज की प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ एवं वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डा0 मंजू वर्मा के विवाह की 42वीं वर्षगांठ उनके निवास स्थान एटा सर्जीकल सेन्टर गांधी मार्केट पर केक काटकर काफी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जेएलएन कालेज के पूर्व प्राचार्य डा0 भूपेन्द्र शंकर, श्रीमती अंजू शंकर, श्री रामनरेश मिश्रा एड0 सचिव जेएलएन कालेज एटा,रजत अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, प्रेमशंकर वार्ष्णेय, अजय वार्ष्णेय, अभिषेक वार्ष्णेय, डा0 मयंक कुलश्रेष्ठ यूरो सर्जन, डा0 अमिता कुलश्रेष्ठ लेप्रोस्कोपी सर्जन, सुधीर सक्सैना वरिष्ठ पत्रकार, श्यौराज सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी सहित अनेकों शुभचिंतकों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। ज्ञात रहे कि आज 15 जनवरी को डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ एवं डा0 मंजू वर्मा की सुपुत्री श्रीमती रूचिरा का भी जन्मदिन है अतः विवाह की वर्षगांठ के साथ-साथ रूचिरा का भी जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।