प्रथम पुत्र की प्राप्ति पर जश्न का माहौल बाँटी गयी मिठाइयां किया गया भण्डारा

प्रथम पुत्र की प्राप्ति पर जश्न का माहौल बाँटी गयी मिठाइयां किया गया भण्डारा

-ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। 561 वर्मा नगर आगरा रोड, एटा निवासी श्री जयपाल सिंह यादव निरीक्षक उ0प्र0 पुलिस एवं श्रीमती मीरा यादव के सुपुत्र अमित यादव की पत्नी श्रीमती डौली यादव ने वीरांगना अवन्तीबाई लोधी स्वशासित राज्य चिकित्सा महाविद्यालय (मेडीकल कालेज) एटा में बड़े ऑपरेशन के बाद प्रथम पुत्र को जन्म दिया है। माँ एवं शिशु पूर्ण रूप से स्वस्थ है। प्रथम पुत्र की प्राप्ति पर एवं जयपाल सिंह के बाबा बनने पर उनके तथा उनके बड़े भाई दिवारी लाल यादव पूर्व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के वर्मा नगर आवास पर खुशियां मनायी जा रही है। मिठाइयां बाँटी जा रही है। जश्न का माहौल बना हुआ है। जयपाल सिंह यादव ने अपने नवजात सुपौत्र का विधिविधान से हवन पूजन के साथ नामकरण संस्कार कराया तथा अपने निवास स्थान पर विशाल भण्डारे का आयोजन कराया जिसमें हरिशचन्द्र संयुक्त निदेशक (जे0डी0) सुभाष चन्द्र, ए0पी0ओ0, धनंजय यादव ए0पी0ओ0, अजय कुमार मिश्रा ए0पी0ओ0, अमरीश वर्मा, ए0पी0ओ0, रविन्द्र विक्रम, पी0ओ0, पिंकू वर्मा, अनूज, राजीव कुमार माहेश्वरी, श्रीमती शालिनी माहेश्वरी, राजवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, वीरेश यादव, विकास अभिषेक, एजेन्ट सिंह यादव (रिटा0 केप्टन), दिवारी लाल यादव, भीष्म पाल सिंह, उदय पाल सिंह, जयप्रकाश सिंह, माया प्रकाश सिंह, विनोद यादव, प्रमोद यादव, अरविन्द यादव, कृष्ण गोपाल यादव, टिंकू यादव, विशाल यादव, बॉबी यादव, सौबी यादव, अंकित यादव, आदित्य यादव, प्रियांश, प्रतीक्षा यादव, श्रीमती सोनू यादव, प्रीति यादव, रविश सक्सैना, शालिनी, अमन सक्सैना, श्यौराज सिंह प्रतिरक्षण अधिकारी, राजकुमार यादव (भूरे) प्रधान, मिष्ठी, कृष्णा, अनूप सिंह, कृष्ण चन्द्र यादव (बन्टू), लालाराम यादव, धर्मेन्द्र यादव, बृजेश कुमार, विशेष कुमार, अनिल कुमार, राकेश कुमार, डा0 अंकित कुदेशिया, विभागाध्यक्ष बी0बी0ए0 विभाग, जे0एल0एन0 कालेज, एटा, आशीष कुदेशिया एड0, सुधीर सक्सैना पत्रकार सहित काफी संख्या में लोगों ने उपस्थित होकर भोज के रूप में भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। upno1news परिवार जयपाल सिंह को बाबा तथा अमित यादव को पापा बनने पर बधाई देता है व नवजात शिशु की दीर्घायु की कामना करता है।