रोटरी क्लब एटा व इंन्हरवील ने साथ मिलकर एक आई चेकअप कैंप और फिजियोथेरेपी कैंप का किया गया अयोजन।

रोटरी क्लब एटा व इंन्हरवील ने साथ मिलकर एक आई चेकअप कैंप और फिजियोथेरेपी कैंप का किया गया अयोजन।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। 3 अक्टूबर दिन मंगलवार को आवसीय् वृद्धाश्रम कासगंज रोड एटा पर रोटरी क्लब एटा व इंन्हरवील ने साथ मिलकर एक आई चेकअप कैंप और फिजियोथेरेपी कैंप का अयोजन किया गया, जिसमे वृद्धाश्रम में 14 वृद्धजनों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई, इन सभी का ऑपरेशन रोटरी क्लब एटा द्वारा निःशुल्क कराया जायेगा, सभी वृद्धजनों को ऑपरेशन की दिनांक बता दी गई है वो सभी समय समय पर पहुंच कर अपना ऑपरेशन कराएंगे। डॉक्टर आयुष पालीवाल जी ने फिजिओ जांच की एवं दवा वितरित की। इसके अलावा इनरव्हील क्लब की सदस्यों ने सभी वृद्दो को गेम खिलवाए और विजेताओ को पुरस्कार बांटे और सभी वृद्ध महिलाओं को साडी एवं वृद्ध पुरूषों को कपड़े दिये साथ मे फल और चाट पकोड़ी वितरित किये। इस कार्यक्रम मे रोटरी क्लब की तरफ से अध्यक्ष नीरज गुप्ता सचिव सौरभ कुमार कोषाध्यक्ष साजन देव वार्ष्णेय, चंद्रमोहन वार्ष्णेय व इनरव्हील क्लब की तरफ से अध्यक्ष रिंकी जैन सचिव ज्योति गुप्ता कोषाध्यक्ष नेहा जैन व शिल्पी जैन, सीमा गोस्वामी, प्रीती सिंघल, गुंजन गुप्ता, अर्चना गुप्ता, बेबी गुप्ता, दिव्या राज सक्सेना, रितिका जैन, दीपा जैन, आरती गुप्ता आदि ने सहभागिता की। सभी वृद्धजनों ने सभी को आशीर्वाद दिया और क्लब मेंबर्स के साथ एक परिवार की तरह समय बिताया।