थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को 1400 रूपए तथा ताश के पत्तों सहित किया गिरफ़्तार
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्तों को गिरफ़्तार किया गया है। गिरफ़्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना मारहरा पर मुअसं0 33/24 धारा 13 G ACT (जुआ) अधि0 पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता
1. राजपाल पुत्र तुरसीराम,
2. राजाराम पुत्र मान सिंह,
3. अजीत पुत्र शौप्रसाद,
4. पप्पू पुत्र रामसिंह,
5. मुकेश पुत्र अमर सिंह,
6.कल्लू पुत्र वनवारी लाल निOगण ग्राम महमूदपुर नगरिया थाना मारहरा जनपद एटा
बरामदगी
1. 1400 रुपये, ताश के पत्ते