नौ कुण्डलीय यज्ञ के समापन पर भण्डारा।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। सिंह ग्रामोद्योग एवं शिव शक्ति ग्रामोद्योग औद्योगिक आस्थान कासगंज रोड, एटा पर दिनांक 22 जनवरी, 2024 को गायत्री देवी अखण्ड यज्ञ तथा 23 जनवरी, 2024 को 9 कुण्डलीय यज्ञ का आयोजन किया गया तथा यज्ञ के समापन पर सिंह ग्रामोद्योग के प्रोप राइटर धर्मवीर सिंह गहलोत द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान के पूर्व सासंद माननीय रामस्वरूप कोली, विधायक मारहरा वीरेन्द्र लोधी, सदर विधायक विपिन वर्मा (डेविड) भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष संदीप जैन, पूर्व विधायक शिशुपाल सिंह, पूर्व विधायक सुधकर वर्मा, पूर्व विधायक प्रजापालन वर्मा, नगर पंचायत सकीट के पूर्व अध्यक्ष गौतम सिंह, अजय चतुर्वेदी (आर0ए0 मोटर्स) राकेश वार्ष्णेय (चकोरी), प्रेमीराम मिश्रा, एटा के वरिष्ठ सर्जन डा0 राजीव कुलश्रेष्ठ, न्यूरो सर्जन डा0 मयंक कुलश्रेष्ठ एवं गेस्ट्रोसर्जन डा0 अनुमिता सिन्हा, डा0 चेतन चौहान, डा0 नीतू सिंह, बागवाला, सुधीर सक्सैना पत्रकार, राजहर्ष गहलोत, विनायक गहलोत, श्रीमती कल्पना सिंह, संदीप सक्सैना सहित अनेको शुभचिन्तकों ने पहुॅचकर भोज के रूप में गायत्री देवी अखण्ड यज्ञ एवं 9 कुण्डलीय यज्ञ का प्रसाद ग्रहण किया। स्मरण रहे कि यज्ञ एवं भण्डारे का आयोजन गुरूजी चन्द्रप्रकाश, शास्त्री की स्मृति में उनकी छटवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में किया गया।