एटा व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सांसद राजवीर सिंह राजू भईया को सौंपा ज्ञापन।
ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा
एटा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ पदाधिकारिओं के दिशा निर्देश पर आज दिनांक 13-02-2024 दिन मंगलवार को एटा उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अतुल राठी के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं द्वारा एमएसएमई के अंतर्गत 45 दिनों में पेमेंट करने एवम आयकर की नई धारा सहित सरकार द्वारा लागू किए गए नए प्रावधानों में सुधार करने की मांग को लेकर एक अत्यंत महत्वपूर्ण ज्ञापन नरेंद्र मोदी माननीय प्रधानमंत्री महोदय भारत सरकार के नाम राजवीर सिंह राजू भईया माननीय लोकसभा सांसद जनपद एटा के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया है अपने सौंपे गए ज्ञापन में एटा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारिओं ने माननीय प्रधानमंत्री महोदय से व्यापारी हित में उक्त लागू किए प्रावधानों को अविलंब वापिस लिए जाने की विनम्र मांग की एटा उद्योग व्यापार मंडल एटा के पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य अपने उक्त ज्ञापन को सौंपने भाजपा कार्यालय जी टी रोड एटा पहुंचे जहां पर व्यापार मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्यों ने अपना ज्ञापन माननीय सांसद को सौंपा माननीय सांसद ने व्यापारियों के हितों के रक्षार्थ उक्त सौंपे गए ज्ञापन को माननीय प्रधानमंत्री महोदय तक अविलंब पहुंचाने का आश्वासन दिया व्यापारी वर्ग राष्ट्र के आर्थिक विकास की धुरी है अतः राष्ट्र एवं समाज हित में व्यापारी वर्ग की सुरक्षा होनी ही चाहिए। आज ज्ञापन सौंपने वाले व्यापार मंडल पदाधिकारिओं में मुख्यरूप से अशोक सर्राफ, संजीव वार्ष्णेय बंटी बाबू, कल्लू मियां, राकेश वार्ष्णेय चिकोरी वाले,राकेश वार्ष्णेय आर के ज्वैलर्स, अतुल राठी, डेविड जैन , कैलाश जैन, अमित गुप्ता, आदेश कुमार गुप्ता, संजीव जैन, प्रसून वार्ष्णेय, गणेश वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय, प्रवेश मिश्रा, उमेश प्रताप सिंह, चंद्र मोहन वार्ष्णेय, आनंद चौहान, साबिर मियां, तनवीर अन्ना खान, हरीश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अजीत गुप्ता, दीपक वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, नेवी जैन सहित अनेकों व्यापार मंडल पदाधिकारी एवं व्यापारी सदस्य उपस्थित रहे।
जय व्यापारी एकता! जय व्यापार मंडल!!