पंचकल्याणक विधान का हुआ आयोजन, जैन श्रद्धालुओं ने की भक्ति पूजा
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। मुनि श्री 108 अनुपम सागर जी महाराज एवं मुनि श्री108 समत्व सागर जी महाराज के सानिध्य में, श्री 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के चार दिवसीय पंचकल्याणक रजत वर्ष समारोह के दूसरे दिन गर्भ कल्याणक की पूजा की गई और मंडल पर 26 अर्घ्य समर्पित किए गए।
इस दौरान सुबह पीत वस्त्रधारी जैन श्रद्धालुओ ने शांतिनाथ भगवान की प्रतिमा का गर्म प्रासुक जल से अभिषेक किया।विधानाचार्य पं श्रेयांस जैन के निर्देशन मे शांतिधारा का सौभाग्य सोधर्म इंद्र सचिन जैन को प्राप्त हुआ।कुबेर इंद्र नवीन जैन ने इस अवसर पर रतनो की वृष्टि की।यज्ञनायक आशीष जैन, ईशान इंद्र राहुल जैन, सानत इंद्र अंकित जैन और महेंद्र इंद्र संदीप जैन ने भक्ति भाव से शांतिनाथ भगवान की आराधना की
।
आचार्य श्री के चित्र का अनावरण अमित जैन द्वारा और दीप प्रज्वलन शरद जैन द्वारा किया गया।शास्त्र भेंट जितेंद्र जैन एडवोकेट द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय जैन और समारोह गौरव धनेंद्र जैन और धन कुमार जैन की भी गरिमामयी उपस्तिथि रही।अतिथियों का स्वागत, स्वागत अध्यक्ष नवीन बब्बल द्वारा किया गया।