मुठभेड़ के बाद लूट के एक ओर शातिर कुख्यात इदरीस मेवला को किया गिरफ्तार
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत | मोटर साइकिल लूट घटना के शातिर बदमाश इदरीस को भी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया, लेकिन इस दौरान उसके दो साथी भाग जाने में सफल रहे | पुलिस ने घायल इदरीस को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है |
बता दें कि 27 अक्तूबर को मोटर साइकिल लूट प्रकरण में एक लुटेरे को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जिसके कब्जे से लूटी गई बाइक व एक फर्जी नंबर की बाइक भी बरामद की गई है | यह बाइक लूट की घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई थी | इसी दौरान पकड़े गए बदमाश का दूसरा साथी भाग खड़ा हुआ था | पुलिस को पकडे गए लुटेरे ने अपने पूरे गैंग के नाम व पते बताए थे |
पुलिस ने देर रात बदमाश इदरीस को भी घेर लिया, जिस पर जवाबी फायरिंग में इदरीस घायल हो गया | पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया कि, मेवला निवासी बदमाश इदरीस पर बागपत कोतवाल में दस मुकदमे दर्ज हैं |उनका पूरा फोकस क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने पर है |