बसपा के प्रत्याशी के रूप में एड प्रवीण कुमार के आते ही सपा को प्रत्याशी चयन में करनी होगी मशक्कत

क्षेत्र के विकास और जनता के बीच रहने में रामचंद्र विकल के नक्शे कदम पर चलने का संकल्प: एड प्रवीण कुमार

बसपा के प्रत्याशी के रूप में एड प्रवीण कुमार के आते ही सपा को प्रत्याशी चयन में करनी होगी मशक्कत

ब्यूरो डॉ योगेश‌ कौशिक

बागपत।जनपद में हाथी की मदमस्त चाल से चुनावी समर होगा रोचक। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एड प्रवीण कुमार बैसला को बनाया बागपत लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी। बहनजी का आशीर्वाद प्राप्त कर देर शाम तक बागपत के गांवों में आज से ही शुरू कर देंगे जनसंपर्क अभियान।

अभी तक चुनावी मैदान में जहां रालोद का नल लोगों को सुनहरी कल के सपने दिखा रहा था, लेकिन अब हाथी की मदमस्त चाल भी लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने लगेगी। प्रवीण कुमार के प्रत्याशी के रूप में आने से जहां गुर्जर समाज काफी उत्साहित नजर आ रहा है, वहीं कहा जाने लगा है कि, स्व रामचंद्र विकल को आदर्श मानते हुए क्षेत्र के विकास में दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की के लिए बहन मायावती ने यह टिकट दिया है। गुर्जर समाज के बसपा नेता विक्रम भाटी, सुबोध कुमार आदि ने बताया कि, छत्तीस बिरादरी के लोगों के समर्थन व सहयोग से बागपत में जीत दर्ज होगी। 

दूसरी ओर लखनऊ में सपा की ओर से प्रत्याशी चयन को लेकर मंथन होता रहा, लेकिन प्रत्याशी बनाए जाने पर विचार अधूरा रहने की सूचना है। बताया कि,अब सपा सुप्रीम अखिलेश यादव सोमवार को लखनऊ आएंगे, तब प्रत्याशी चयन की घोषणा संभव है।फिलहाल ब्राह्मण प्रत्याशी के रूप में चयन करने को प्राथमिकता देना बताया जा रहा है, जिनमें बागपत से पं राजपाल शर्मा व साहिबाबाद के पं अमरपाल शर्मा के नाम भी सामने आ रहे हैं। इसबीच यह भी माना जा रहा है कि बसपा प्रत्याशी के रूप में एड प्रवीण कुमार बैसला का नाम सामने आते ही सपा को अपने प्रत्याशी की घोषणा करने के लिए नये सिरे से मंथन करना पड सकता है।