सिसाना में भी धूमधाम से मनाया गया गौपाष्टमी पर्व

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |सिसाना गांव की गऊशाला में गौपाष्टमी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रात गऊशाला परिसर में हवन आयोजित किया गया। उसके बाद आरती की गई। हवन पंडित अर्जुन मिश्रा द्वारा कराया गया। हवन में मुख्य यजमान गुरु ब्रह्मपाल रहे। इस अवसर पर गायों को चुनरी ओढाकर, माला तथा पगडी पहनाकर तिलक आदि से पूजन व आरती की गई। गायों के सींगों में रिबन एवं गले में घंटी बांधी गई। गायो को गुड , खीर आदि खिलाये गये। उसके बाद सभी लोगों को खीर का प्रसाद वितरित किया गया |
इस अवसर पर गुरु ब्रह्मपाल, कंवर नाथ जी महराज, विनीत चौहान, सुशील , अवधेश , उमेश, अनिल, शिवकुमार , नितिन चौहान, सत्यम, प्रिंस , डिम्पी, अन्जू आदि उपस्थित रहे।