जमीनी विवाद के चलते बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र पर बोला जानलेवा हमला , जिला अस्पताल में भर्ती
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में शुक्रवार की सुबह तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के पुत्र पर जानलेवा हमला बोल दिया गया। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। पुलिस को घटना की सूचना दे दी गई है।
खेकड़ा तहसील बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सरदार सिंह यादव कस्बे के मोहल्ला अहिरान के रहने वाले हैं। मोहल्ले के ही एक परिवार के साथ उनका जमीनी विवाद बना हुआ है, इसी विवाद में शुक्रवार सुबह काठा रोड पर घूमने जा रहे सरदार सिंह यादव के पुत्र प्रतीक पर तीन युवकों ने जानलेवा हमला बोल दिया। हमले में काफी चोटें आने के साथ ही उसका सिर भी फट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत के चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह का कहना है कि, मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।