फलमंडी की दुकान से सोनू व्यापारी को मारपीट कर गाड़ी में डालकर ले जाते देख ,पिता ने जताया विरोध, बाद में अस्पताल में मिला भर्ती , जहर पिलाए जाने की आशंका
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | फल सब्जी मंडी में अपनी दुकान पर बैठे व्यापारी युवक को मारपीट करते हुए गाड़ी में डालकर ले गए | पिता ने छुड़ाने का प्रयास किया, किंतु अपहर्ताओं की संख्या अधिक होने के कारण छुड़ा नहीँ पाए | करीब 11 बजे की घटना के बाद 1 बजे पिता के पास बेटे के अस्पताल में भर्ती होने की सूचना आई, जिसपर उन्होंने मौके पर पहुंचकर मुंह से झाग व बेहोशी की हालत में देखा
पीड़ित पिता सनातन कश्यप पुत्र बीरबल कश्यप ने थाना पुलिस को दी गई तहरीर में इकराम पुत्र बशीरा व सादाब पट्टी मेहर को नामजद करते हुए संदेह व्यक्त किया कि, उसके द्वारा जब सोनू को अस्पताल में जाकर देखा गया, तो उसके मुख से झाग व उल्टी आ रही थी | उसे कोई जहरीला पदार्थ पिला दिया गया है |
फिलहाल सोनू की स्थिति गंभीर बनी हुई है तथा मेरठ के सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है | सोनू की बहन पायल ने बताया कि, उसकी हालत सीरियस है तथा आईसीयू में भर्ती है जबकि ,पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीँ की है |