ससुराल गये थे सीताराम, चोरों ने मकान खंगाला होकर निफराम
गहने ,नकदी और कीमती सामान हुआ चोरी
संवाददाता संजीव पत्रकार
बालैनी। अमीपुर बालैनी गाँव में बीती रात बेखौफ अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर सेफ ,अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर उनमें रखी हजारों की नकदी और लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है।
अमीपुर बालैनी गाँव निवासी सीताराम पुत्र मंगतराम रविवार की दोपहर अपने घर का ताला लगाकर परिवार सहित अपनी सुसराल हापुड़ गया था। बताया जा रहा है कि, रात्री में अज्ञात चोर छत के रास्ते मे घर मे घुस गए और कमरे में घुसकर उसमें रखी सेफ,अलमारी और संदूक का ताला तोड़कर उसमें रखे 55 हजार रुपये नकद और करीब एक किलो चांदी और पांच तोले सोने के जेवरात चोरी कर भाग गए। सोमवार की सुबह जब सीताराम घर वापस पहुँचा ,तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ देख परिवार में हड़कंप मच गया । पीड़ित ने घटना की तहरीर बालैनी थाने पर दी है |
प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र सिंह का कहना है कि ,मामला उनके संज्ञान में नहीँ है, मामले की जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जाएगी |