अज्ञात कारण से किसान की 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, 2 किसानों के पुआल में लगी आग
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। तहसील क्षेत्र के गांव नवादा के जंगल में एक गेहूं के खेत में अज्ञात कारणों से आग लग गई , जिससे किसान की 7 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी ,जबकि दो किसानों का 20 बीघा पुआल भी जलकर राख हो गया। किसानों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।
भगोट निवासी बाबू पुत्र विकास ने बताया कि ,नवादा के जंगल में उसने गेहूं की फसल बो रखी है। जिसके काटने के लिए वह खेतों पर ही मौजूद थे। इस दौरान जब वह खेतों पर काम कर रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से उसके खेत मे आग लग गयी ,जिसे बुझाने का प्रयास भी किया गया, लेकिन तब तक सात बीघा फसल जलकर राख हो गयी।
इसके अलावा पुरनपुर नवादा के किसान प्रेम शर्मा की 15 बीघा, भगौट के कंवर की 3 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। पीडितों ने 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को भी सूचना दी। किसानों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की है।