बजरंग दल ने गीता जयंती के अवसर पर निकाली शौर्य यात्रा

बजरंग दल ने गीता जयंती के अवसर पर निकाली शौर्य यात्रा

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के तत्वाधान में बुधवार को नगर में शौर्य यात्रा निकाली गई, जिसमें बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपना जोश दिखाते हुए ”जय श्री राम” के नारे लगाते हुए शौर्य यात्रा निकाली।

इस अवसर पर बजरंग दल के प्रांत सुरक्षा प्रमुख मिलन सोम ने कहा कि, यह हमारे लिए गौरव की बात है, जो हमे भारत की पावन धरती पर जन्म मिला, जहां अपने देश की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप, वीर शिवाजी जैसे अनेक राजाओं और शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे युवाओं ने हसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी। यह दिन हमारे लिए बहुत गौरवशाली है, क्योंकि आज ही के दिन बाबरी ढांचे के कलंक को हिंदू समाज के लोगों ने एकता का परिचय देते हुए गिराया था , लेकिन उस समय की सरकार ने विरोध में उन कारसेवकों के ऊपर प्रशासन द्वारा गोलियों चलवा दी थी, जिस कारण भारी संख्या में कारसेवकों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया था , जांबाज श्रद्धालुओं द्वारा मुकाबला करते हुए प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या को सुरक्षित करके ही दम लिया |

इस मौके पर विभाग कार्यकारी अध्यक्ष सहदेव तोमर, विभाग संगठन मंत्री अनूप , आकाश शर्मा, विनोद खिंदौड़ा, विपिन तोमर, नितिन गोस्वामी, रकम सोलंकी, संजय कुमार, सोनू जैन, अंकित कुमार, मनोज बालियान, शुभम चौधरी, हर्षित शर्मा, शिवम गोगलिया, आशीष सैनी, सोनू सैनी, विशु सैनी, लक्ष्य राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।