गढ़ी पुख्ता किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

बूथ स्थल के बाहर मतदाताओं के हाथ में शराब की बोतले नजर आई

गढ़ी पुख्ता किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ
गढ़ी पुख्ता किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

किसान सेवा सहकारी समिति का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ

बूथ स्थल के बाहर मतदाताओं के हाथ में शराब की बोतले नजर आई

चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड नजर आई 

शादाब चौहान 

निजी संवाददाता 

-- गढ़ी पुख़्ता के किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। प्रत्याशियों के गरमा गर्मी के बीच वार्डों में चुनाव कराए गए वही तीन प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए । पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट मोड़ पर नजर आई।

 शनिवार को गढ़ी पुख़्ता किसान सेवा समिति का चुनाव निर्वाचन अधिकारी तपेश गिरी व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनवीर सिंह की निगरानी में संपन्न हुआ। चुनाव के दौरान हालांकि हल्का विवाद भी जरूर देखने को मिला लेकिन पुलिस प्रशासन ने समझाइश मे मामला शांत करवाया। बूढ़े बुजुर्गों व विकलांगों में भी चुनाव को लेकर उत्साह नजर आया। निर्वाचन अधिकारी तपेश गिरी व सहायक निर्वाचन अधिकारी मनवीर सिंह की निगरानी में वोटों की गिनती कराई गई। चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने वोटों की गिनती के बाद जीतने वाले प्रत्याशियों के नाम अनाउंस किए। उन्होंने बताया कि खेड़की में पहले नंबर पर रामपाल सिंह को 86 वोट मिले वहीं दूसरे नंबर पर मुकेश चौधरी को 81 वोट मिले, गढ़ी पुख़्ता में पहले नंबर पर उषा को 261 वही दूसरे नंबर पर पिंकी को 155 वोट मिले, दुल्ला खेड़ी में पहले नंबर पर मनोज राणा को 211 वोट मिले मैं दूसरे नंबर पर मेनपाल को 145 वोट मिले, मस्तगढ़ में पहले नंबर पर शिव कुमार को 310 वोट मिले दूसरे नंबर पर दिनेश कुमार को 251 वोट मिले, राझड में पहले नंबर पर योगेश चेयरमैन को 210 वोट मिले वही दूसरे नंबर पर रामकुमार को 145 वोट मिले, हिन्ड में पहले नंबर पर मोहम्मद अली को 152 वोट मिले दूसरे नंबर पर एहसान को 113 वोट मिले, वही भाऊ खेड़ा मैं नीलम कैल शिकारपुर में मेहनती और अंबेटा में पूर्व प्रधान सत्तार राणा निर्विरोध चुने गए। गढ़ी पुख्ता पुलिस सहकारी समिति चुनाव को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट मोड पर नजर आई। गढ़ी पुख़्ता थाना अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने पहले ही चुनाव में बाधा व शांति भंग करने वालों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी थी।

 वही बूथ स्थल के बाहर मतदाताओं के हाथों में शराब की बोतले नजर आई इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो पुलिस को देख कर वहां से भाग खड़े हुए। पुलिस ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस तरह की हरकत बूथ स्थल के पास कोई करता दिखा तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी 

सुजानखेड़ी सहकारी समिति के संचालक निर्विरोध चयनित

————————-

गढीपुख्ता:- गॉव हथछोया में स्थित सुजानखेड़ी सहकारी समिति के संचालकों का चुनाव निर्विरोध एवं शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ।

राज्य सहकारी समिति की ओर से सुजानखेड़ी सहकारी समिति के चुनाव के लिए ग्राम सचिव नकुल चौहान को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया था जिनके निर्देशन में चुनाव प्रक्रिया सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई।

निर्वाचन अधिकारी नकुल चौहान ने बताया कि सुजानखेड़ी सहकारी समिति के संचालकों का निर्विरोध चयन कर लिया गया है। पिंकी पंवार, ब्रह्मपाल सिंह, सचिन तोमर, डा. कृष्णपाल, सुशील इलम सिंह, महिपाल सिंह, श्रीमति कौशल (हथछोया) विपिन मुंडेट, राजेंद्र सिंह निर्विरोध रूप से डायरेक्टर पद पर चुने गए। सभापति, उपसभापति एवं अन्य सहकारी समितियों के लिए भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव कल सम्पन्न कराया जयेगा।