तहसील प्रशासन की निगरानी में जमुरावां  ग्राम पंचायत प्रधानी का उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न।

तहसील प्रशासन की निगरानी में जमुरावां  ग्राम पंचायत प्रधानी का उपचुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न।

रमेश बाजपेई 
महराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र अंतर्गत जमुरावां ग्राम पंचायत में प्रधानी का चुनाव  कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन हुआ।ग्राम प्रधान रोशन को न्यायिक उपजिलाधिकारी द्वारा आयोग्य घोषित कर दिया गया था वहीं जिला अधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशन पर उपचुनाव कराया गया जिसमें कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। वहीं सीधा चुनाव देखा जाए तो दो प्रत्याशियों के बीच होता दिखाई पड़ रहा है बता दें जमुरावां ग्राम पंचायत में कुल 3329 मतदाता है जिसमें 1950 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया मतदान सुबह से शाम 5:30 बजे तक चला जिसमें लगभग 65 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।  चुनाव शांतिपूर्वक और स्वच्छ ढंग से हो इसके लिए तहसील प्रशासन ने भी सतर्क एवं चौकन्ना रहा ।मौके पर उपजिलाधिकारी राजित राम गुप्ता तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव क्षेत्राधिकारी यदुवेन्द्र पाल कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम पोलिंग बूथ पर सुबह से मौजूद रहे। जहां तहसील प्रशासन की निगरानी में मतदान शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुआ। वहीं सभी प्रत्याशियो के भाग्य का फैसला बैलेट बाक्स/ एबीएम में बन्द हो गया।