अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को माला व शाल पहनाकर दी विदाई।
रायबरेली। पुलिस विभाग से अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत हुये अधि0/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक रायबरेली के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी लाइन अरुण कुमार नौहवार द्वारा पुष्पमाला व शॉल पहनाकर सम्मानित करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह आदि प्रदान किया गया, साथ ही पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य एवं उनकी कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की गयी तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारीगणों द्वारा उनके उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी । सेवानिवृत्त हुये कर्मचारियों में उप-निरीक्षक दिनेश पाल सिंह उप-निरीक्षक लालमणि पांडेय उप-निरीक्षक इशरार हुसैन खां उप-निरीक्षक संतोष कुमार सिंह उप-निरीक्षक मोलई प्रसाद उप-निरीक्षक मणिराम थाना यूपी-112 सहायक उप-निरीक्षक(लेखा) ब्रह्मदेव पांडेय आंकिक ,कुक चतुर्थ श्रेणी श्री कन्हैया लाल मौर्या पुलिस लाइन रायबरेली।