ट्रेन की चपेट में आए तीन गौवंश बजरंग दल सहित भाजपाइयों ने दफन कराए
••कस्बे में घूमते आवारा गोवंशों को गौशालाओं में भेजे प्रशासन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में रविवार की सुबह तीन गोवंशों की ट्रेन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। बजरंग दल और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन सभी को विधिवत् रूप में गड्ढे खुदवाकर मिट्टी में दफन कराया।
कस्बे में दो गौशाला हैं। इनमें एक धर्मार्थ पंचायती गौशाला और दूसरी शासन की ओर से खुलवाई गई अस्थाई गौशाला है, फिर भी यहां कई गोवंश आवारा घूम रहे हैं। कोतवाली के पास की सड़क तो इन आवारा गौवंशो की शरण स्थली बनी गई है। इन्हीं गौवशों में से भूखी दो गाय और एक सांड घास चरने के लिए रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए। बड़ागांव रेलवे फाटक के पास वे तीनों ट्रेन की चपेट में आ गए। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। पता चलते ही बजरंग दल और भाजपा के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए। उन्होंने रेलवे ट्रैक पर बिखरे उनके शरीर के टुकड़ों को एकत्र किया ,फिर जेसीबी मशीन से गहरे गड्ढे खुदवाकर कर उन्हें विधि विधान के साथ उनमें दफन किया। उन्होंने डीएम से कस्बे के घुमंतू गोवंशो को सुरक्षित गौशाला में भिजवाने की मांग भी की।
इनमें बजरंग दल के जिला मंत्री वागीश धामा, ब्लॉक अध्यक्ष रमन कुमार, भाजपा नगर अध्यक्ष संदीप पाटिल, अधिवक्ता हर्ष शर्मा, आदेश धामा, मोनू आदि शामिल रहे।