बकाया भुगतान की स्थिति की जानकारी लेने पर लिपिक की तुनक मिजाज़ी, गन्ने में कमी बताकर तोल से किया इंकार

बकाया भुगतान की स्थिति की जानकारी लेने पर लिपिक की तुनक मिजाज़ी, गन्ने में कमी बताकर तोल से किया इंकार

हंगामा करते किसानों ने बनाया बंधक, पकडा दिए तोल से संबंधित सामान,  कराई तोल बंद

संवाददाता राहुल राणा


दोघट | बकाया गन्ना भुगतान की स्थिति की जानकारी व शीघ्र भुगतान की मांग करना किसानों को उस समय भारी पडा, जब तोल लिपिक ने गन्ने में कमी बताकर उन्हें वापस जाने को कह दिया | बाद में किसानों ने हंगामा करते हुए न केवल तोल बंद करा दी, बल्कि तोल लिपिक को तोल से संबंधित सभी सामान पकडाते हुए, भुगतान न होने तक तोल केंद्र पर न आने की बात भी कह दी |


दाहा स्थित भैसाना चीनी मिल के सी सेंटर पर किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान ना देने एवं भुगतान मांगने पर गन्ने में कमी निकालने पर किया हंगामा l

भैसाना चीनी मिल के दाहा सी सेंटर पर गन्ना तोलने गए किसानों ने मिल अधिकारियों से बकाया गन्ना मूल्य के भुगतान की स्थिति जाननी चाही तथा शीघ्र भुगतान की मांग की तो, वहां मौजूद अधिकारियों ने भुगतान की बात से मुकरते हुए ,गन्ने में ही कमी निकालनी शुरू कर दी ,इससे उत्तेजित होकर गन्ना तोलने आए किसानों ने तोल क्लर्क विकास कुमार को तोल मशीन व कंप्यूटर बैटरी उसके हाथ में देकर बंधक बनाते हुए तोल बंद कर दी तथा सेंटर से चले जाने को कहा और यह भी मांग की, पहले बकाया भुगतान करो ,उसके बाद तोल चालू होगी |
 
किसान उत्पादक संघ एफपीओ बिनोली के सभापति देवेंद्र राणा के नेतृत्व में गांव दाहा के,सी सेंटर पर सैकड़ों किसानों ने हंगामा करते हुए गत वर्ष के गन्ना मूल्य का बकाया व उसके ब्याज की मांग करते हुए जोरदार हंगामा किया तथा तोल क्लर्क विकास कुमार को टोल मशीन सहित सभी सामान हाथ में देकर ,वापस मिल रवाना किया तथा कहा कि, जब तक गन्ना भुगतान नहीं तब तक गन्ना खरीद नहीं होगी l


इस अवसर पर यशवीर राणा डॉ अशोक सतबीर सतपाल जगपाल अमरपाल राणा ओम प्रकाश सोमपाल बृजभान संजय हरवीर नरेंद्र आदि सैकड़ों किसानों के अलावा काफी गणमान्य लोग भी उपस्थित थे l