बागपत में 'सेवा से सीखें' कार्यक्रम शुरू, 20 युवा हुए सीएचसी और जिला अस्पताल में तैनात

बागपत में 'सेवा से सीखें' कार्यक्रम शुरू, 20 युवा हुए सीएचसी और जिला अस्पताल में तैनात

••10 दिन में 20 युवाओं को प्रशिक्षण
के बाद मिलेगा प्रमाण पत्र भी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के "मेरा युवा भारत" स्वायत्तशासी संगठन द्वारा देशभर में 'सेवा से सीखें' कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का व्यावहारिक अनुभव प्रदान करना और उन्हें समाज के प्रति जिम्मेदार बनाने का अवसर देना है। बागपत जिले में नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में जिला संयुक्त चिकित्सालय और सीएचसी बागपत में 20 युवाओं की तैनाती की गई है, जिन्हें अगले 10 दिनों तक अस्पताल में विभिन्न कार्यों में योगदान देकर अनुभव प्राप्त करने का अवसर मिलेगा।

जिला युवा अधिकारी अरुण तिवारी ने बताया कि, इस कार्यक्रम के तहत युवाओं का चयन नेहरू युवा केंद्र बागपत द्वारा "मेरा युवा भारत" प्लेटफार्म के माध्यम से किया गया है। तैनात 10 युवक और 10 युवतियां अस्पताल में आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सहायता करेंगे। उनकी भूमिका अस्पताल में भीड़ प्रबंधन, पंजीकरण काउंटरों पर मरीजों की सहायता और सही दिशा-निर्देश देकर उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में मदद करना होगा। 

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार और प्रशिक्षण के लाभ

सीएचसी बागपत के अधीक्षक डॉ विभाष राजपूत ने कहा कि, इस पहल से न केवल अस्पताल में सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि मरीजों को भी समय पर और सुव्यवस्थित तरीके से इलाज मिल सकेगा। उन्होंने युवाओं को अनुशासन और समर्पण के साथ इस अवसर का पूरा लाभ उठाने की सलाह दी। 

जिला संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके चौधरी ने भी युवाओं से संवाद किया और उन्हें प्रेरित करते हुए कहा कि, यह कार्यक्रम उनके कैरियर के विकास में मददगार साबित होगा। कहा, युवा इस कार्यक्रम के जरिए स्वास्थ्य सेवा प्रणाली के इंपैक्ट डिलीवरी सिस्टम का हिस्सा बनेंगे, जिससे उनके अंदर कर्तव्य की भावना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास होगा।

प्रशिक्षण के बाद कैरियर के लिए तैयार होंगे युवा

यह कार्यक्रम न सिर्फ युवाओं को व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में कैरियर के लिए भी तैयार करेगा। अस्पताल के वातावरण में काम करने से युवा अपनी नेतृत्व क्षमता को भी विकसित कर पाएंगे और वे प्रशासनिक प्रक्रियाओं को बेहतर तरीके से समझ सकेंगे। 

प्रमाणपत्र और मान्यता

कार्यक्रम के समापन पर युवाओं को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमाणपत्र दिए जाएंगे, जो उनके अनुभव और योगदान को मान्यता देंगे। यह प्रमाणपत्र उनके भविष्य में रोजगार और अन्य अवसरों में सहायक साबित होगा। 

समाज के प्रति जिम्मेदारी

'सेवा से सीखें' कार्यक्रम के माध्यम से बागपत के युवाओं को न केवल स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में योगदान करने का अवसर मिल रहा है, बल्कि वे समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। इससे न केवल उनके व्यक्तित्व का विकास होगा, बल्कि जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है।

इन युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण

चयनित युवाओं में नैथला की सुषमा त्यागी, खेकड़ा के अंकित कुमार और शिवानी, निरोजपुर गुर्जर से मोहित कुमार, बागपत से शालु , जाफराबाद नंगला से साहिल, बली से मोनिका, निबाली से रजत, सूरजपुर मेहनवा से नितिन और ललियाना से तनु की नियुक्ति सीएचसी बागपत में है। वहीं कान्हड़ तालीबपुर के पवन, मुजफ्फरपुर पोईस के कपिल, रमाला से नेहा चौहान, बागपत से साहिल और इमरान, ललियाना से साक्षी, पलड़ी से रोहित कुमार, बड़ौत से नजराना, काठा से शिवानी और बागपत से नईम मलिक को जिला संयुक्त चिकित्सालय में प्रशिक्षण मिलेगा।