रबी फसलों के बढाए गये समर्थन मूल्य किसानों के साथ भद्दा मजाक, बाजार में कहीं ज्यादा कीमत: धीरज उज्ज्वल

रबी फसलों के बढाए गये समर्थन मूल्य किसानों के साथ भद्दा मजाक, बाजार में कहीं ज्यादा कीमत: धीरज उज्ज्वल

संवाददाता वरुण भारद्वाज

बडौत | राष्ट्रीय लोक दल के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज उज्ज्वल और वरिष्ठ रालोद नेता राजू तोमर सिरसली ने कहा कि, सरकार द्वारा रबी फसलों का घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य ,किसानों के साथ एक भद्दा मजाक है | सरकार द्वारा घोषित किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्यों का महत्व केवल प्रतीकात्मक है, जबकि इन फसलों का बाजार भाव, घोषित किए गए भाव से ,बहुत अधिक है |

प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि,रबी फसलों के मूल्य घोषित करने से साबित हो गया है कि,सरकार की मानसिकता किसान विरोधी है तथा भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा किसानों का उत्पीड़न हो रहा है | आरोप लगाया कि, किसानों की कोई सुनवाई इस सरकार में नहीं हो रही है तथा किसान विरोधी निर्णय पूंजीपतियों के दबाव में किए जा रहे हैं | राष्ट्रीय लोक दल किसानों को उत्पीडन बर्दाश्त नहीं करेगा |